मिडिल क्लास की G-Wagon अब 5 डोर के साथ हो गई लॉन्च! Mahindra Thar 5-Door में मिलेगा पैनोरमिक सनरूफ, 6 एयरबैग

Mahindra Thar 5-Door अब और भी स्टाइलिश और एडवांस्ड होकर आने वाला है. इसके मस्कुलर बॉडी डिजाइन, नए LED हेडलैम्प्स और प्रीमियम अलॉय व्हील्स इसे रोड पर अलग पहचान देंगे. पहली बार Thar में फैक्ट्री-फिटेड सनरूफ दिया जाएगा जो इसे और भी लग्जरी फील देगा.

पावर और परफॉर्मेंस में अपग्रेड

इस नई Thar में 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल इंजन के ऑप्शन मिलेंगे. पावर इतनी दमदार होगी कि यह हाईवे और ऑफ-रोड दोनों पर आसानी से दौड़ेगी. 4×4 ड्राइव सिस्टम के साथ इसे एडवांस्ड सस्पेंशन और बेहतर ग्राउंड क्लीयरेंस भी मिलेगा.

Read More: गांव वालों के लिए सुपर SUV! Mahindra Bolero 2025 में आएगा Sunroof और 6 एयरबैग के साथ – एक्स-शोरूम कीमत ₹9 लाख

ADAS से सेफ्टी का नया लेवल

Mahindra Thar 5-Door में ADAS (Advanced Driver Assistance System) फीचर्स जैसे लेन-कीप असिस्ट, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग और ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटर शामिल होंगे. इसके अलावा 6 एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा और हिल-डिसेंट कंट्रोल जैसी सुविधाएं भी दी जाएंगी.

कीमत और लॉन्च प्लान

Mahindra Thar 5-Door की शुरुआती कीमत ₹14 लाख एक्स-शोरूम रखी जा सकती है. उम्मीद है कि इसे 2025 के मिड में लॉन्च किया जाएगा. नए फीचर्स और दमदार पावर के साथ यह SUV Jeep Wrangler और Force Gurkha को कड़ी टक्कर देगी.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top